बैतूल। विगत एक सप्ताह से अनेकों बार ज्ञापन व काउंसिलिंग निरस्त करने की मांग को अनदेखी कर प्रशासन ने रात्रि 9 बजे काउंसिलिंग करने के विरोध में अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार रात्रि में भोपाल पहुंचकर आयुक्त एवं मुख्यमंत्री को इन गलत नीतियों से अवगत कराया जायेगा। संविदा अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने बताया कि यदि प्रशासन को काउंसिलिंग करना ही था तो नियत समय पर करना था, रात्रि 9 बजे काउंसिलिंग करने से विकलांग व वृद्ध शिक्षक, व दूरस्थ अंचल में रहने वाले शिक्षक वापस चले गये। जिससे ये काउंसिलिंग में उपस्थित नहीं होकर लाभ से वंचित रह गये। संघ ने मांग की है की पुन: काउंसिलिंग करायी जाये व युक्तियुक्त करण के पूर्व पदोन्नति की जाये व साथ दावे आपत्तियों का निराकरण कर पुन: सूची जारी की जाये, क्रमोंन्नति व अन्य लाभों के संबंध में भी अवगत कराया जायेगा। मोर्चा के नीरज गलफट, द्वारका पवांर, पंजाबराव गायकवाड़, मदनलाल डढोरे, कमलेश शर्मा, हरिशंकर धुर्वे ने अधिक से अधिक लोगों को भोपाल पहुंचने की अपील की है।