कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील ने स्कूली छात्रो के जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य शीघ्रता से पूरा करने के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। श्री पाटील गुरूवार को जिला मुख्यालय पर शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सौरभ कुमार सुमन भी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने संकुलवार तैयार किए गए जाति प्रमाण पत्रों की समीक्षा की एवं इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान छात्रवृत्ति वितरण की स्थिति की भी जानकारी ली। साथ ही स्कूलों में शौ’ाालय निर्माण के कार्य की प्रगति भी ली। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री जयश्री पिल्लई, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरएस परिहार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।