जिले के शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत प्रस्तावित मोखा जलाशय परियोजना के लिए शीघ्र ही व्यपवर्तन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। यह निर्णय गुरूवार को कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील की अध्यक्षता में आयोजित अनुसूचित जाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारो की मान्यता) अधिनियम अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में भैंसदेही अनुविभाग अंतर्गत अम्बा माई मंदिर के लिए एक हेक्टेयर क्षेत्र का सामुदायिक वन अधिकार पत्र स्वीकृत करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में उपखंडो से प्राप्त 967 व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रों को मान्यता प्रदान की गई। साथ ही 941 अमान्य किए गए। इसी तरह 80 सामुदायिक दावो को मान्यता प्रदान की गई एवं 154 पुन: परीक्षण के लिए रखे गए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मंगल सिंह धुर्वे, वनमंडलाधिकारी श्री एएस तिवारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरएस परिहार सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।