देवरानी जेठानी अपनी बहूओं ने किया जन सम्पर्क
बैतूल , (रामकिशोर पंवार): ताप्तीचंल में बसे बैतूल जिले की सबसे बड़ी में कृषि उपज मंडी बैतूल के वार्ड नम्बर 10 (बैतूलबाजार)की से सदस्य चुनने के बाद अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार श्रीमति सरोजदेवी शिव कुमार शुक्ला अपनी छोटी देवरानी एवं जिले की सबसे प्राचिन नगर पालिका की वर्तमान अध्यक्ष श्रीमति वंदना नरेन्द्र शुक्ला के संग अपनी – अपनी बहूओं को लेकर जन सम्पर्क के लिए जब अपने ससुराल से पहली बार ग्राम रोंढ़ा की गलियों में निकली तो आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामिण एवं किसान परिवार शुक्ला परिवार की बहूओं के स्वागत सत्कार में टूट पड़ा। एक दर्जन से अधिक गांवो में जन सम्पर्क के दौरान दोनो देवरानी एवं जेठानी अपनी – अपनी बहूओं के संग किसान भाईयों एवं बहनो से अपने चुनाव चिन्ह कटहल पर मोहर लगा कर उन्हे भारी मतो से विजयी बनाने की अपील करती रही।
इस जन सम्पर्क के अलावा कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्रीमति सरोज देवी शिव कुमार शुक्ला के पक्ष में जिला निगरानी समिति चेयरमैन प्रशांत गर्ग ने सेहरा में घर-घर पहुंचकर वोट मांगे। चूंकि विपक्ष की प्रत्याशी उसी गांव से है इस बात पर श्री गर्ग ने मतदाताओं को यह भी कहा कि जिन लोगों ने उसे चुनाव मैदान में उतारा है वे उसके शुभचिंतक नहीं है क्योंकि उसे नौकरी छुड़वाकर चुनाव लड़वा रहे हैं
इस बात पर गांववासियों में आक्रोश भी दिखा। श्री गर्ग के साथ प्रत्याशी श्रीमति सरोजदेवी शिव कुमार शुक्ला के मंझले पुत्र संजय (पप्पी)शुक्ला, दयाराम डिगरसे , श्री गुलाब राव कालभोर , तरूण कालभोर , मन्नू पंवार , सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में जन सम्पर्क कर रहे थे। सभी ने मंडी चुनाव में इंका समर्थित प्रत्याशी श्रीमति सरोजदेवी शिव कुमार शुक्ला को भारी मतो से विजयी बनाने की ग्रामिण कृषक मतदाताओं से अपील की है।