बैतूल। थोक व्यापारी संघ की कार्यकारिणी की एक बैठक कार्यालय गंज में संपन्न हुयी। बैठक में विगत दिनों बैतूल शहर में वाणि’य कर विभाग द्वारा व्यापारियों के औचक सर्वे कर व्यापारियों से राशि वसूल करने बाबत् विज्ञप्ति जारी कर व्यापारी के नाम एवं राशि सहित सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित की गयी थी। जिसके कारण सभी व्यापारी वर्ग में रोष है, क्योंकि व्यापारी अपने जीवन यापन करने के लिये अपना सुरक्षित व्यापार करता है, शासन को कर के रूप में लाखों रूपये देता है। उसके बाद वाणि’य कर विभाग द्वारा इस प्रकार व्यापारियों का सर्वे एवं नाम सार्वजनिक कर उन्हें अपमानित करना उचित एवं न्यायसंगत नहीं है। जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव ने बताया कि सभी कार्यकारिणी द्वारा इस प्रकार व्यारियों के सर्वे और उसे अपमानित करने की मंशा से नाम सार्वजनिक करने के बिंदु पर कार्यकारिणी द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया कि उक्त समस्या से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाया जायेगा की इस प्रकार की सर्वे एवं नाम उजागर का कृत्य मप्र में कहीं भी नहीं हो रहा है। बैठक में अन्य सभी व्यापारी संगठनों से अपील की गयी की सभी व्यापारी एक जुट हो एवं 1 जून सोमवार को जनप्रतिनिधियों एवं वाणि’य कर विभाग को भी एक ज्ञापन सौंपा जायेगा। श्री भार्गव ने जिले के सभी व्यापारियों एवं व्यापारी संगठन से ज्ञापन के समय उपस्थित रहने का आग्रह किया है।