बैतूल। भगवान को द्रव्य या भूमि दान की आवश्यकता नहीं है, भगवान भाव के भूखे हैं उक्त बातें सुभद्रा अस्पताल के पास टिकारी लिंक रोड बैतूल में महाशिवपराण कथा के दौरान पंडित अनुपम पांडे सतना ने कही। श्री पांडे ने अभिवादन का महत्व बताते हुये कहा कि अभिवादन करने से विद्या, यश और वैभव में वृद्धि होती है। उन्होने कहा कि महादेव आसानी से प्रसन्न होते हैं, इसलिये ही उन्हें भोलेनाथ कहा जाता है। आयोजक विजय सिंह चौहान ने बताया कि यह कथा कल 31 मई तक प्रतिदिन प्रात: 10 से 12 बजे तक भगवान शिव का अभिषेक एवं पूजन तथा दोपहर 3:30 से 6:30 बजे तक कथा, प्रवचन, 31 मई कथा विश्राम पुराण पूजन रात्रि 8 बजे से हवन पूजन एवं 1 जून सोमवार भंडारा एवं प्रसादी, प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा। डॉ विनय सिंह चौहान ने सभी से कथा लाभ लेने की अपील की है।