बैतूल। नेपाल के भूकंप पीडित परिवार के सहायतार्थ डागा परिवार द्वारा डागा फाउन्डेषन की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष (नेपाल त्रासदी) के नाम से कलेक्टर बैतूल को कल दिनांक 30 मई को 51 हजार का चैक निलय डागा द्वारा सौंपा गया। विदित हो की 19 मई को विनोद डागा के जन्मदिवस के मौंके पर डागा परिवार द्वारा नेपाल भूकंप पीडित परिवारों की सहायता हेतु 51 हजार रूपये कि सहायता देने की घोषणा की थी।