चिचोली नगर मुख्यालय पर वार्ड क्रमांक ३ एवं ४ में बनी पुरानी टंकी विगत ५० वर्षों से बनी हुई है जिसके एक बिम्ब पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चूका है दूसरा बिम्ब भी धीरे धीरे क्षतिग्रस्त हो रहा है टंकी प्रांगन में रहने वाली सकून बाई ने बताया की टंकी में पानी नहीं भरता है ना ही कोई शासन द्वारा इसका उपयोग हो रहा है तो इसे तोड़ देना चाहिए नहीं हो हमारे ऊपर ही गिरेगी |
पडोसी सदन आर्य – यहाँ टंकी से मेरा घर क्षतिग्रस्त हो जायेगा क्योंकि दो बिंग क्षतिग्रस्त हो गए हैं मैंने नगर पार्षद को कई बार आवेदन दिए |
अनिल शेषकर – टंकी गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है पर नगर पार्षद क्या कर रही है समझ में नहीं आता |
सी.एम.ओ. – पि.एस.खेंगर – आवेदन तो मिले हैं मैं अभी बहार हूँ कार्यालय पहुँच कर इस विषय पर सोचूँगा |
श्रैयंका वासनिक – पि.एच.ई. प्रभारी – नगरीय क्षेत्र में होने से हमने साडी जवाबदारी नगर परिषद् को दे दी है |
राजेंद्र जायसवाल – वरिष्ठ नेता – टंकी गिरने से बड़ा हादसा निश्चित होगा एस पर ध्यान देना नगर परिषद् का काम है | बंद है हो नष्ट कर देना चाहिए|