बैतूल। तालाब की स्व’छता अभियान में आर्य समाज, सामाजिक बंधुओं, समितियों, प्रशासन, नगर पालिका द्वारा सहयोग व श्रमदान जो किया जा रहा है, जिससे जल प्रदुषण तो दूर होगा ही साथ ही जल-स्त्रोत भी बढ़ेगा। आर्य समाज बैतूल के मंत्री विजय आर्य स्नेही ने इस अभियान में सभी सहयोगियों का ह्रदय से आभार प्रकट करते हुये, सभी से इस अभियान को और गति देने का आग्रह किया है। श्री आर्य ने तालाब स्व’छता अभियान को एक श्रेष्ठ कार्य बताया।