बैतूल। अटल सेना एवं हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को विशाल पर्यावरण प्रदर्शनी 5 जून, शुक्रवार को प्रात: 11 बजे पौधे ही जिंदगी लगायी जायेगी। संस्था के राजेन्द्र सिंह चौहान व शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि प्रदर्शनी में 500 ‘यादा पौधों का प्रदर्शन किया जायेगा साथ ही हमें अपनी राशियों के अनुसार घर में किस पौधे को लगाना चाहिये जिससे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा भी बताया जायेगा। अ’छे भाग्य के लिये कौन कौन से पौधे उपयोगी होते हैं प्रदर्शित किये जायेंगे।
रक्त अपील लिखी जायेगी , संस्था के नेमीचंद मालवीय व निर्देश मदरेले ने बताया कि पौधौं को बचाने इस दिन रक्त से अपील लिखी जायेगी।
पर्यावरण चालिसा बंटेगी , इस अवसर पर कवियित्री मंजु लंगोटे द्वारा रचित पर्यावरण चालीसा भी वितरित की जायेगी। समिति ने सभी से प्रदर्शनी को देखने का आग्रह किया है।