बैतूल। स्कूली ब’चों को कम्प्यूटर की विधा में पारंगत करने के लिये सृष्टि कम्प्यूटर एजुकेशन संस्थान द्वारा एक माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर ५ जून से प्रारंभ किया जा रहा है। संस्थान के संचालक जीतेन्द्र पेशवानी ने बताया कि नवसृष्टि समाज कल्याण एवं शिक्षण समिति के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर में सीमित स्थान होने के कारण प्रशिक्षण पाने वालों को पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिये उम्र का कोई बंधन नहीं रखा गया है।
शिविर के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पावर पाइंट, इंटरनेट की बेसिक जानकारी देने के साथ ही ई-मेल एड्रेस बनाने से लेकर मेल करने की विधा सिखाई जाएगी। श्री पेशवानी ने बताया कि संस्थान के द्वारा विगत १५ वर्षों से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी प्रशिक्षण पाने वालों की परीक्षा ली जाएगी और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण पाने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। श्री पेशवानी ने प्रशिक्षण पाने के इ’छुक ब’चों से जल्द प्रवेश लेने की अपील की है।