बैतूल। मप्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स जिला शाखा बैतूल के तत्वावधान में
विशाल जिला स्तरीय सम्मेलन 14 जून, रविवार को प्रात: 11 बजे से कन्या शासकीय उ”ातर माध्यमिक शाला
गंज बैतूल में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में प्रतिभाओं का सम्मान सहित अनेक कार्यक्रम किये जायेंगे।
जिलाध्यक्ष अनिल कापसे ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि आदिम जाति कल्याण व अनुसूचित जाति कल्याण
विभाग मप्र शासन के मंत्री ज्ञानसिंह, सांसद ‘योति धुर्वे, पंचायत अध्यक्ष मंगलसिंह धुर्वे, बैतूल विधायक हेमंत
खंडेलवाल, आमला विधायक चैतराम मानेकर, भैंसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान, घोड़ाडोंगरी विधायक स”ानसिंह
उईके, मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख, नपा बैतूल अध्यक्ष अलकेश आर्य, प्रमुख सचिव महिला बाल विकास व
प्रांताध्यक्ष जेएन कंसोटिया, आयुक्त उद्योग विभाग व्हीएल कांताराव, आयुक्त नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद बीके
बाथम, कलेक्टर बैतूल ज्ञानेश्वर बी पाटिल, अपर कलेक्टर बीएस कुलेश, प्रांतीय महासचिव मप्र अजाक्स भोपाल
एसएल सूर्यवंशी रहेंगे। श्री कापसे ने जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को इस सम्मेलन में उपस्थित होने
की अपील की है। साथ ही अजाक्स तहसील व विकासखंड शाखा के पदाधिकारियों को सक्रिय होकर सम्मेलन को
सफल बनाने का आव्हान किया है।

Betulcity.com