बैतूल। आदिवासी गोंडवाना भूमि की पवित्र गोंडी धर्म स्थली सुखवान महादेवालय के सौ वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम सामूहिक रूप से सुखवान आदिवासी सतसंग कार्यक्रम का आयोजन कल 8 जून सोमवार आशापुर मार्ग में टाकझिरी में किया जा रहा है। जंगुसिंह धुर्वे, कैलाश सिरसाम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान शोध बोध संस्थान द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अ’छा कार्य करने वाले आदिवासी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। शंकर सिंह चौहान ने सभी आदिवासी बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

Betulcity.com