बैतूल। मप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिला शिक्षा अधिकारी बैतूल को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापने के संबंध में संघ के उपाध्यक्ष बीआर पवांर ने बताया कि बैतूल जिले की 19 अशासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों को विगत 4 माह से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है, वेतन के अभाव में ये गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहें हैं।
ज्ञापन में मांग की है कि शीघ्र ही इनका लंबित वेतन का भुगतान किया जाये। ज्ञापन की एक प्रति आयुक्त लोक शिक्षण संचलनालय भोपाल एवं श्रीमान जिला कलेक्टर बैतूल को भी प्रेषित की है। साथ ही संघ द्वारा एक बैठक कर 28 जून को होटल श्रीकृष्ण सिविल लाईन गंज बैतूल में होने वाले मप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम पर चर्चा की गयी। ज्ञापन सौंपने वालों में बीआर पवांर, एआर मालवी, एनआर अड़लक, अजय शुक्ला, श्री तिवारी, मनीष कौशिक, मारोती पांसे, डीएस राठौर, श्रीमती स्वरूप, कुमोद जोसफ आदि उपस्थित थे।