बैतूल। मप्र जन अभियान परिषद नदियों के संरक्षण एवं पूनजीवन के लिए अभियान चला रही है जिसके तहत शाहपुर विकासखंड के ग्राम भयावाड़ी में बुड्डी नदी में जेसीबी चलाकर नदी का गहरीकरण किया गया। जनअभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक विवेक मालवीय ने ग्रामीणों को नदियों के पौराणिक महत्व को समझाते हुये नदियों को स्व’छ रखने की समझाईश दी।
ब्लाक की नवांकुर संस्थायें एवं ग्राम विस्फुटन समितियों के माध्यम से नदी को जेसीबी के द्वारा गहरीकरण किया गया। अंश सेवा समिति अध्यक्ष सावी मालवी ने बताया कि बारिश के पूर्व नदियों के गहरीकरण से बहुत लाभ होता है, इससे पानी का संचय ‘यादा हो पाता है। संस्था के मूलचंद वर्मा ने बताया कि परिषद के निर्देशानुसार यह अभियान सतत् जारी रहेगा। इस अवसर पर ग्रामीणजन उपस्थित थे।