बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में आज दिनांक 17 दिसम्बर दिन सोमवार को शाम 4 बजे कलश यात्रा एवं श्रीमद भागवत पुराण महायज्ञ का भूमि पूजन किया गया। आज दिनांक 18 दिसम्बर दिन मंगलवार से 24 दिसम्बर दिन सोमवार तक रामलीला मैदान बैतूल गंज में सात दिवसीय श्रीमद भागवत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। रमेश आजाद ने बताया कि श्रीमद भागवत पुराण का उद्देश्य साहू समाज की समस्त स्वर्गस्थ आत्माओं की शांति एवं मोक्ष है।
इस अवसर पर कथावाचक के रूप में पंडित सुखदेव शर्मा रहेंगे। आज भागवत कथा शुभारंभ पर विनोबा नगर से रामलीला मैदान बैतूल गंज तक शोभा यात्रा निकाली गई। गोपाल साहू ने बताया कि दिनांक 18 दिसम्बर कथा माहत्म, सुकदेव जन्मू परिक्षीत परिचय, दिनांक 19 दिसम्बर दिन बुधवार को सृष्टि उत्पत्ति हिरणाक्ष्य वध, कपिल भगवान प्रगट दिनांक 20 दिसम्बर दिन गुरूवार धु्रव व्याख्यान, जड़ भरत अजामिन उद्धार, दिनांक 21 दिसम्बर दिन शुक्रवार हरि अवतार, समुद्र मंथन, श्रीराम,कृष्ण प्रगट उत्सव 22 दिसम्बर दिन शनिवार बाललीला, माखन चोरी, श्री गोवर्धन पूजा, 23 दिसम्बर दिन रविवार रास,महारास,कंस वध, रूखमणी विवाह, 24 दिसम्बर दिन सोमवार सुदामा चरित्र, परिक्षीत मोक्ष व भागवतजी विराम, 25 दिसम्बर दिन मंगलवार को साहू समाज का राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा, समाज के लोगों से पधारने का आग्रह किया है।
इस कार्यक्रम में लखनलाल दियावार, रामकिशन साहू, भगतराम साहू, पदमा साहू, श्रीमति पुष्पा हरीराम पटेल, पूर्व नपा अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, निर्मला साहू, ममता साहू, रामकिशन साहू आदि उपस्थित थे।