बैतूल। अपने धरने के 254वें दिन सेवा निवृत्त शिक्षक बीआर घोरसे ने कलेक्टर बैतूल को शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि उनके शुभचिंतकों ने आज तक महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रा’यपाल, मुख्यमंत्री आदि को 200 से अधिक पोस्टकार्ड प्रेषित किये है और यह न्यायिक प्राप्ति तक चलता रहेगा। जिसका रिकार्ड श्री घोरसे के पास है। उन्होने बताया कि वे प्रतिदिन उपस्थित सर्मथकों के हस्ताक्षर भी पंजी में ले रहें हैं। श्री घोरसे ने उनके प्रकरण की जांच एसटीएफ से कराने की मांग की है। उन्होने बताया कि 15 जून को उनका 72वां जन्मदिन है जो वे धरना स्थल पर ही शुभचिंतकों के साथ मनायेंगे।