रक्त क्रांति स्मारिका का विमोचन संपन्न , रक्तदान शिविर, सम्मान समारोह
बैतूल। लंबे समय से सभी के भागीरथी प्रयासों से रक्त क्रांति पुस्तक का विमोचन, रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह स्व रामशंकर मालवीय भाई जी की स्मृति में मां शारदा सहायता समिति, हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज, अटल सेना व जिला चिकित्सालय बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय बैतूल में नपा अध्यक्ष अलकेश आर्य, पुलिस अधीक्षक राकेश जैन,प्रभारी सीएमओ डॉ आठनेरे, सिविल सर्जन डॉ अशोक बारंगा, प्रवीण गुगनानी, समिति के जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय, नगर अध्यक्ष रंजीत शिवहरे, राजेन्द्र जैसवाल के अतिथ्य में संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक राकेश जैन ने कहा कि बैतूल जिले में रक्तदान की पावन गंगा बहती है जिससे सभी रक्त पाकर पावन हो जाते हैं। अलकेश आर्य ने समाज द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये युवा टीम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में पुष्पवर्षा के बीच अतिथियों द्वारा रक्त क्रांति पुस्तक का विमोचन व नि:शुल्क वितरण किया गया साथ ही रक्तदान के लिये हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रक्तदान करने वालों की अकील अहमद की ओर से डॉक्युमेंट्री फिल्म भी बनाई गयी। विवेक बोथरा एवं राजेश जैसवाल की ओर से रक्तवीर टी शर्ट दी कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र बिहारिया ने एवं आभार नेमीचंद मालवीय द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीप मालवीय, निर्देश मदरेले, शैलेन्द्र बिहारिया, प्रकाश मालवीय, राकेश आर्य, राजेन्द्र सिंह चौहान केन्डु बाबा का सराहनीय योगदान रहा।
इनका हुआ सम्मान
सम्मान समारोह के दौरान मिस रक्तदाता कु प्रतिभा जावलकर, मिस्टर रक्तदाता अकील अहमद, श्रेष्ठ स्लोगन के लिये, रक्तदान के क्षेत्र तकनीकी योगदान के लिये सुजीत मालवी, श्रेष्ठ कविता के लिये टीसी सराफ, श्रेष्ठ लेख के लिये सपन दुबे, स्लोगन के लिये महेश पुंडे, रक्तदान के लिये युवाओं को प्ररित करने पर दिलीप यादव एवं महेन्द्र साहू को युवा रत्न, कलचुरी कलार समाज रक्तदान प्ररित करने के लिये समाज रत्न डॉ प्रमोद मालवीय व नेमीचंद मालवीय सहित रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली 50 समितियों का सम्मान किया गया।
इन्होने किया रक्तदान
विमोचन के पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अलकेश आर्य, रंजीत शिवहरे, निर्देश मदरेले, निमिष मालवीय, प्रकाशचंद मालवीय, दीप मालवीय, प्रशांत मालवीय,सतीष पारख, नरेन्द्र आर्य, दिलीप नरवरे, नीरज अग्रवाल, प्रतिभा जावलकर, सुनील सोनकरपुरिया, नरेश दीवान, चन्द्रभान ढांगे, हरिराम डढोरे, संजय उइके, उमाकांत मालवीय, श्रीमती अंबिका भार्गव, मदनलाल शुक्ला, राजेश मालवीय, रूपेश लोखंडे, मनोज देशमुख, श्यामकुमार त्रिवेदी, नानू पवांर, राजूश मेहतो, सोहन पंडाग्रे, किशोर गुगनानी, वरूण कुमार राजपूज, सुनील राजुरकर, बिंदेसिंग उइके, रामस्वरूप ढंगे, कु वंदना पवांर, श्रीमती चन्द्रभागा चौकीकर, गोविंद सुखतार, हरीश नागनद, शुभम चरपे, योगेश उइके, राजेश मर्सकोले, सूरज कवड़े, पप्पू पवांर, विशाल चधौरी, महेश पुंडे ने रक्त दान किया। निर्देश मदरेले, प्रकाश मालवीय, महेश पुंडे, विशाल चौधरी को पुलिस अधीक्षक राकेश जैन द्वारा एक लाख रूपये की बीमा पॉलीसी दी गयी।