नेशनल इन्फार्मेशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्रॉलाजी द्वारा रविवार को स्किल डे सेमीनार का आयोजन कर बच्चो को नए विषयों की जानकारी दी गई।
जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर स्थानीय रामकृष्ण होटल में एनआईआईटी द्वारा स्कील डे सेमीनार का आयोजन दोपहर 11 बजे से किया गया जिसमें एनआईआईटी के सैकड़ों छात्र-छात्राएं ने हिस्सा लेकर सेमिनार का लाभ उठाया जिसमें नगर के सभ्रांत नागरिक पालकगण और पत्रकारगण शामिल हुए। सेमीनार में सबसे पहले एनआईआईटी की ट्रेनर प्रांजल लोहकरे, काउंन्सलर शीतल उईके ने सामान्य ज्ञान पर आधारित सवाल जवाब कर विद्यार्थियों का ध्यान केन्द्रित रखने का सफल संचालन किया।
इसके बाद सेमीनार में शामिल महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय के प्राचार्य बी पाटनकर तथा आर के वर्मा ने सेमीनार में शामिल विद्यार्थियों को आशिर्वचन के रूप में मार्गदर्शन दिए। सेमीनार में काउंसलर शीतल उईके ने विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों जैसे स्किल डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, जीएनआईआईटी, बैंकिंग, टीचिंग तथा ब”ाों के अ’छे भविष्य के लिए कम्प्यूटर की लेटेस्ट टेक्रॉलॉजी जैसे क्लाउड कम्प्यूटिंग, एनालिटिक्स, डिजीटल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स की सूक्ष्म और व्यापक रूप से जानकारी दी। तथा विद्यार्थियों को कैरियर के लिए नए ऑपशन्स बताए। सेमीनार में टॉप-टेन लकी ड्रा भी निकाले गए तथा लकी ड्रा में आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए। सेमीनार में एनआईआईटी के सेन्टर हेड प्रसून चौधरी ने सेमीनार में शामिल विद्यार्थियों के अ’छे भविष्य के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।
रविवार को होटल रामकृष्ण में आयोजित सेमीनार की सफलता में एनआईआईटी स्टाफ पंकज बनकर, विजय जाघव, नवीन गोलर, राजकुमार पवॉर तथा मनीष पवॉर का विशेष योगदान रहा है। गौरतलब है कि इसके एक पखवाड़े पूर्व भी एनआईआईटी का विशेष सेमीनार का आयोजन होटल रामकृष्ण में आयोजित किया था। जिसमें दिल्ली से आए मुख्य अतिथी के रूप में प्रमुख वक्ता के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य, पूर्व विधायक विनोद डागा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, कलार समाज के जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय, बैतूल नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र शुक्ला, रूद्र कुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में बैतूल बाजार और बैतूल नगर के सभ्रांत पत्रकारगण,नागरिक, आदि गणमान्य नागरिक शामिल रहे।