परिवार परामर्श का अधिवेशन संपन्न ,राज्य स्तरीय परिवार परामर्श भवन का हुआ लोकार्पण
बैतूल। परिवार परामर्श केन्द्र बैतूल के तत्वावधान में एवं कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल व पुलिस अधीक्षक राकेश जैन के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक परिसर में एक दिवसीय रा’य स्तरीय परिवार परामर्श अधिवेशन आयोजत किया गया। इस अवसर पर रा’य स्तरीय परिवार परामर्श भवन का लोकार्पण विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं नपा अध्यक्ष अलकेश आर्य द्वारा किया गया। सभी जिले से आये हुये प्रतिनिधियों ने अपनी की गयी काउंसलिंग का अनुभव आपस में बांटे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये हेमंत खंडलवाल ने कहा कि हम इस भवन के लिये शेड बनाने के लिये कृतसंकल्पित हैं। श्री खंडेलवाल ने कहा कि झगड़ा करने वाले हर जगह मिल जायेंगे, पर सुलझाने वाले नहीं मिलते हैं। केन्द्र के कारण आज कई परिवार बिखरने से बच गये हैं।
अलकेश आर्य ने कहा कि भारत में एक दिन ऐसा निर्धारित होना चाहिये जिसमें परिवार के लोग अपनी गलतियों पर परिवार के अन्य सदस्यों से क्षमा मांग सकें। राकेश जैन ने कहा मैं परिवार परामर्श केन्द्र के शुभारंभ का प्रत्यक्षदर्शी हूं, 1994 में इसकी आधारशिला मेरे सामने रखी गयी थी व 1996 में नीमच में यह अस्तित्व में आयी। श्री जैन ने कहा कि उस वक्त परामर्श केन्द्र में एक मात्र काउंसलर था। अंशुमन शुक्ला जबलपुर ने इस केन्द्र के दायरों को न्यायालयीन नजरिये से समझाया। जिससे परिवारों की प्रमुख समस्याओं को चिहिन्त कर उनके उपर नये सिरे से रूप रेखा बनाने में सहायता मिलेगी।
समाजसेवी जितेन्द्र कपूर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। सम्मेलन में प्रमुख रूप से डॉ वहाब,केके पांडे, रामबिहारी मिश्रा, इंदरचंद जैन, आरके तिवारी, अनिल मिश्र, गोदावरी बापट, सीएच वर्मा, ओम अग्रवाल, अनिल मिश्रा, प्रमोद शर्मा, रामशंकर दुबे, डॉ पुष्पारानी आर्य,संगीता अवस्थी,मीरा एंथोनी, राजेश आहूजा, शांति कर्णे सहित 40 जिले के प्रतिनिधि उपस्थित हुये। मंच संचालन शकुंतला पचौली ने एवं आभार राजेश आहूजा द्वारा व्यक्त किया गया।