बैतूल। मप्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स जिला शाखा बैतूल के तत्वावधान में विशाल जिला स्तरीय सम्मेलन मंत्री आजाक विभाग ज्ञानसिंह के मुख्य अतिथ्य एवं प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग जेएन कंसोटिया, प्रांताध्यक्ष अजाक्स भोपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ बाबा साहब अम्बेडकर एवं महानायक बिरसा मुंडा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्र”ावलन व माल्यार्पण कर हुआ। जिसके पश्चात भीमपुर के बाल कलाकारों द्वारा स्वागत गीत, आकर्षक लोक नृत्य, कवि रामानंद बेले आमला द्वारा अजाक्स गान की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर जिले के प्रतिभावान 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के साथ सामाजिक क्षेत्र में विशेष भूमिका के लिये लार्ड बुद्धा एजुकेशन फांउडेशन चेयनमेन महेन्द्र उईके, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ शैलेन्द्र पंद्राम, कला के क्षेत्र में डॉ किर्ती ठाकुर, सामाजिक एवं संगठन के कुशल प्रबंधन के लिये किशन वाईकर को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल कापसे ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं बताया कि अजाक्स सिर्फ एससी एसटी वर्गो के लिये ही काम नहीं करता है, संघ सामान्य वर्ग के अधिकारी व कर्मचारियों की समस्यो का भी निराकरण करते आ रहा है। उन्होने ज्ञानसिंह को सात सूत्रीय समस्या पर एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें कोटवारों की सेवा भूमि वापिस लेने के निर्णय पर पुर्नविचार, महिला बाल विकास की कार्यकर्ता, सहायिकाओं की समस्या, दैनिक वेतन भोगी की समस्या से अवगत करवाते हुये कहा कि नगर पालिका प्राथमिक, माध्यमिक शाला आमला को बंद न करने व पदस्थ शिक्षकों का संविलियन शिक्षा विभाग में करने की मांग रखी। इस अवसर पर मंत्री ज्ञान सिंह ने सभी को एकजुट होकर अपने अधिकारों को पाने के लिये संगठित होने का आव्हान किया। उन्होने कहा कि विदेशों में पढ़ाई करने वाले ब”ाों को भी सरकार पूरी मदद कर रही है और आगे भी करेगी। साथ ही आदिवासी धरोहर व धार्मिक स्थलों पर तमाम मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराये जायेगी, इसमें धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी।
प्रांतीय महासचिव बीएस कुलेश ने कहा कि हमें अपने ब”ाों को आयएएस, पीएस और आयएफएस बनाने होंगे साथ ही उन्होने ध्यान आकृष्ठ करवाते हुये कहा कि प्रदेश के किसी भी जिलें में जनजाति वर्ग के कलेक्टर पदस्थ नहीं है इस ओर शासन को सोचना चाहिये। प्रांतीय महासचिव एसएल सूर्यवंशी, अजाक्स जिलाध्यक्ष होशंगाबाद मानसिंह मेहरा व जिलाध्यक्ष छिंदवाड़ा डॉ जीआर चंदेलकर ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष व प्रांतीय अध्यक्ष अजाक्स जेएन कंसोटिया ने कहा कि अब हमें नौकरी के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अवसर तलाशने चाहिये, उन्होने आरक्षण को गणितीय आधार पर विस्तारपूर्वक समझाया की आरक्षण कितना मिल रहा है, बैकलॉग की पूर्ति के लिय और अधिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होने शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थय, महिला बाल विकास आदि क्षेत्रों में चल रही गतिविधियों पर विस्तारपूर्णक प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि इस प्रकार के आयेाजन प्रदेश के अन्य जिलों में होने चाहिये। इस अवसर पर सम्मानित बीई की छात्रा कर्णिका ने कहा कि मेरे जीवन का यह पहला अवसर है कि जहां इतने बड़े मंच ने मुझे सम्मानित किया, इससे हमारा हौसला बड़ेगा। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। मंच संचालन डीडी उइके द्वारा एवं आभार सचिव धनराव चंदेलकर द्वारा व्यक्त किया गया।