बैतूल। स्कूल चले हम अभियान के तहत माध्यमिक शाला सिमोरी विकासखंड भीमपुर में प्रवेशोत्सव का अभिनव कार्यक्रम आयोजि किया गया। जिसमें स्कूल चले अभियान के तहत सभी बच्चों को तिलक लगाकर, आरती उतारकर, पुष्पवर्षा के बीच सभी बच्चों को मीठा दूध शिक्षकों द्वारा पिलाया गया साथ ही श्रीफल से बच्चों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर एपीसी एसआर माली, आरके पवांर, सीएसी प्रीतमसिंग मरकाम, शिक्षक शैलेन्द्र बिहारिया, ममता गोहे, शिक्षक शिशु पाल आदि उपस्थित थे। एसआर माली ने कहा कि कोई बच्चों स्कूल आने से छूट न जाये, शिक्षा जीवन का मुख्य आधार है। संस्था के प्रधान पाठक ने कहा कि इस वर्ष बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक तो वितरित कर दी गयी है। संस्था द्वारा जनभागीदारी से बैग भी वितरित किये जायेंगे