बैतूल। नगर के प्रतिष्ठित पगारिया परिवार से जुडे ब्रम्हलीन पुखराज पगारिया फाउंडेशन बैतूल एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज दो दिवसीय बवासीर एवं भगंदर आपरेशन शिविर की शुरूआत विधायक हेमंत खंडेलवाल ,कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष समीर खान, धनराज पगारिया अध्यक्ष फाउंडेशन एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई हेमंत वागद्रे के हस्ते हुई। इस अवसर पर फाउंडेशन के सचिव हेमंत पगारिया एवं रेड क्रास सोसायटी के प्रतिनिधि मनीष दीक्षित ने बताया कि शिविर में अभी तक 102 मरीजो का पंजीयन हो चुका है तथा इस शिविर में अन्य जिलो से आये डॉक्टर मरीजो का आपरेशन करेगे। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप मोजेस, सिविल सर्जन डॉ. डब्लू ए नागले, डॉ. आलोक पांडे, डॉ. रमेश बडवे, डॉ. उइके, डॉ. दिलीप बडिये, दिलीप पगारिया, राजेश आहूजा, सुनील द्विवेदी, बलवंत धोटे, डॉ. वैभव साबले, सुनील पलेरिया, तिलक पगारिया सहित शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुये। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में आयोजित किये गए इस शिविर के शुभारंभ के पूर्व ही लगभग 1 सैकड़ा से अधिक मरीजो के पंजीयन किये जा चुके थे।