बैतूल। विहिप बजरंग दल बैतूल के तत्वावधान में विभाग संयोजक बजरंग दल प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी व विहिप जिला सेवा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे ने नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक बैतूल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के संबंध में विहिप जिला सेवा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि विगत दिनों आरोपीगण काशिद अली आत्मज हैदर अली, काशिफ अली वल्द जाहिद अली, अमजद अली वल्द जाहिद अली, सैयाद कासिम अली वल्द जाकिर अली, सैयद अफसर अली वल्द अकबर अली,जुनैद खान वल्द अफसर खान, अमीन अली वल्द तालिब अली, जाकिर अली वल्द नामालूम, गुफरान अली वल्द रहमान अली, अमीन वल्द जाहिद अली, जुबेर अली वल्द जाहिद अली, सदाकत अली वल्द लियाकत अली एवं अन्य उपरोक्त आरोपीगण की निशानदेही पर जिन्होने गिरफ्तारी नहीं दी है। सभी निवासी साकिन गर्ग कॉलोनी बैतूल के निवासी हैं।
इनके द्वारा अलग-अलग समय में बैतूल, बैतूल बाजार, भैंसदेही एवं अन्य कई थानों में अपराधिक प्रकरण विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज होने व अपराध पंजीबद्ध होने के कारण बैतूल जिले में अशंाति की व्यवस्था उत्पन्न हो रही है। उक्त समस्त प्रकरणों में अपराधियों पर कोई ठोस एवं त्वरित कार्यवाही नहीं होने के कारण लगातार आये दिन आरोपीगणों के द्वारा सामूहिक रूप से बलवा एवं हत्या करने के प्रयास जैसे गंभीर अपराध निरंतर किये जा रहे हैं जिससे लोगों में अत्यंत दहशत बनी हुयी है एवं जिले की शांति व्यवस्था भंग होकर साम्प्रदायिक दंगे जैसी विकट और भयावह स्थिति निर्मित हो सकती है।
आरटीओ बैतूल, चेक पोस्ट ससुन्द्रा, बस स्टैंड बैतूल, रेल्वे स्टेशल बैतूल एवं गंज मार्केट के मुख्य मार्ग पर अवैध तरीके से लगये गये आफिस, आरटीओ ट्रांसपोर्ट के कार्यो की जांच की जाये। ज्ञापन में मांग की है कि इन असामाजिक तत्वों को बिना विलंब किये जिला बदर की कार्यवाही की जाये। ज्ञापन देने वालों में जिला गौरक्षा प्रमुख मोनू यादव, राजू ठाकुर, दीपक मालवीय, आकाश वर्मा, विजय खातरकर, महेश पवांर, विशाल पिपरोले, अनिल ठाकुर आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।