बैतूल। मप्र माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई बैतूल के तत्वावधान में श्री कृष्ण होटल बैतूल में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक व सम्मान समारोह मप्र के 40 से अधिक जिले के प्रतिनिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उपध्यक्ष बीआर पंवार ने बताया कि इस आयोजन में अनुदान कटौती के 14 वर्षो के संघर्ष करने वाले प्राचार्य, पदाधिकारियों को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व स्मृति पत्र देकर उत्कृष्ठ कार्य के लिये प्रांताध्यक्ष डीपी श्रीवास्तव, महामंत्री एलसी सेठ, अरूण गुबरेले, अवधेश प्रतापसिंह, संतोष दुबे, प्रमोद शर्मा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पदाधिकारियों द्वारा सदस्यता अभियान, प्रांतीय इकाई के चुनाव, अधिकार की लड़ाई का संकल्प दिलाया गया। शासन भ्रमपूर्ण आदेश निकालकर कर्मचारियों को एरियर्स, फ्क्सिेशन को लेकर भ्रमित कर रही है। कार्यक्रम में आभार बीआर पंवार द्वारा व्यक्त करते हुये एकजुट होकर संघर्ष करने के लिये तैयार रहने की बात कही। उन्होने कहा कि हमने प्रांतीय कार्यकारिणी के बदौलत ही सफलता पायी है। आयोजन को सफल बनाने में एनआर अड़लक, काषाध्यक्ष एआर मालवी, देवेन्द्र पाटिल, अजय शुक्ला, अजय तिवारी सहित 19 विद्यालयों के प्राचार्य का योगदान रहा।