उच्च शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी को बीआर घोरसे ने सौंपा ज्ञापन , धरने का 273वां दिन
बैतूल। अपने बैतूल प्रवास के दौरान प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी को शपथ पत्र के साथ अपने धरने के 273 दिन पूर्ण कर चुके सेवा निवृत्त शिक्षक बीआर घोरसे ने ज्ञापन सौंपकर अपनी व्यथा सुनाई। ज्ञापन में श्री घोरसे ने कहा कि उचित कार्यवाही के अभाव में मुझ गरीब वृद्ध शिक्षक को आज तक न्याय अप्राप्त है, शासन के अवैध कृत्यों को पचासों शपथ पत्र में शासन को दे चुका हूं, मेरे शपथ पत्र की जांच एसपी बैतूल के आदेश के पश्चात एसडीओ पुलिस मुलताई द्वारा जांच किये जाने पर 53 प्रमाणों के साथ 11 पृष्ठीय लिखित ब्यान शपथ पत्र के साथ दिया, जिसमें ज्ञात हुआ कि जांच अधिकारी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये एसपी बैतूल से सीआईडी जांच की अनुशंसा की है। श्री घोरसे ने ज्ञापन में कहा कि उनके धरना स्थल से 6 बार फ्लेक्स चोरी हुये हैं, जिसके संबंध में भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। श्री घोरसे ने कहा कि उनके साथ मिनी व्यापम घोटाले जैसा खेल रचा गया है जिसमें कुछ जेल यात्रा की भी पात्रता रखते हैं|
[sc:my_ads ]