सतपुड़ा आईटीआई भारत-भारती बैतूल में दिनांक ०३ जुलाई २०१५ दिन शुक्रवार को प्रात: १० बजे से जिला उद्योग केन्द्र बैतूल द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें जिला उद्योग केन्द्र बैतूल के मुख्य प्रबंधक द्वारा इस शिविर में आईटीआई के छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार एवं लघु उद्योग की स्थापना में शासन की ओर से दी जाने वाली सुविधायें,सब्सिडी,प्रोजेक्ट बनाने की प्रक्रिया,लोन की सुविधाये आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जावेगी।
अत: सतपुड़ा आईटीआई भारत भारती बैतूल के संस्था प्रमुख श्री महेन्द्र ठाकरे ने जिले के आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगार छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की है, कि छात्र छात्रायेंं अधिक से अधिक संख्या में एवं समय पर उपस्थित होक र इस शिविर का लाभ उठाये।