बैतूल । जिले के पूर्व एसपी और वर्तमान रेल आईजी एके सिंह कुल शुक्रवार को बैतूल आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार रेलवे में आईजी श्री सिंह कुल 3 जुलाई को दोपहर बाद बैतूल पंहुचेंगे। इसके बाद वे आमला जीआरपी व आरपीएफ थाने का निरीक्षण करेंगे । इसके साथ ही बैतूल स्टेशन पर भी रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना करेंगे। देर शाम श्री सिंह भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे । गौरतलब है कि श्री सिंह लंबे समय तक बैतूल से जुड़े रहे। वे यहां एसपी होने के बाद नर्मदांचल संभाग में डीआईजी और फिर आईजी रहे। पिछले दिनों ही एसएफ आईजी से उन्हें रेलवे आईजी बनाया गया है। इसके बाद उनका जिले का यह पहला दौरा है।