कल अरूण यादव सारनी में,एनटीपीसी विरोधी आंदोलन में होंगे शरीक
बैतूल। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व केबिनेट मंत्री अरूण यादव कल सोमवार को भोपाल से सड़क मार्ग से शाम 4 बजे सारनी पहुंचेगे। जिलाध्यक्ष समीर खान ने बताया कि श्री यादव सारनी में थर्मल पॉवर प्लांट को एनटीपीसी को सौंपने के विरोध में चल रहे आंदोलन में शामिल होंगे। श्री खान मप्र के इस सतपुड़ा ताप विद्युत गृह को एनटीपीसी को सौंपने या बेचने के मप्र सरकार के इस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये कहा कि इससे इस विभाग के कर्मचारियों एवं नागरिकों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। साथ ही मप्र को भी बिजली के लिये एनटीपीसी पर निर्भर होना पड़ेगा। सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के विरोध में श्री यादव आंदोलन में शरीक हो विभाग के कर्मचारियों से भेंट कर आम सभा को संबोधित करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान श्री यादव शाहपुर एवं घोड़ाडोंगरी के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। श्री खान ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आंदोलन में सम्मिलित होने की अपील की है। ज्ञातव्य है कि पूर्व कार्यक्रम के अनुसार श्री यादव नागपुर से बैतूल आने वाले थे परन्तु कार्यक्रम में संशोधन के उपरांत अब वे भोपाल से सारनी आ रहें हैं।