बैतूल। पूर्व सैनिक संघ बैतूल के तत्वावधान में रविवार को धर्मशाला गंज में एक बैठक संघ के संरक्षक शिवप्रसाद राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से अनिल वर्मा को संघ का जिलाध्यक्ष एवं हरिराम पंवार को जिला सचिव नियुक्त किया गया। साथ ही बैठक में 5वें वेतनमान को लेकर दिल्ली में चल रहे आंदोलन के विषय में विचार-विमर्श किया गया। बैठक का आयोजन लखनलाल साहू द्वारा संचालन अशोक पंवार एवं आभार शिवप्रसाद राठौर द्वारा व्यक्त किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से मास्टर वारंट अधिकारी रमेश पांडे, सूबेदार मेजर पन्नालाल पंवार, नयाब सूबेदार श्यामलाल धोटे, रमेश धोटे, अमीरचंद साहू, ताम्रधर चौहान, डॉ गणेश नरवरे, कुंवरलाल पंवार, राजेन्द्र सोनपुरे, गणेश नरवरे एवं जिले के समस्त पूर्व सैनिक उपस्थित थे।