बैतूल। रविवार को प्रदेश युवक कांग्रेस के तत्वावधान में भोपाल में रविवार को काली पट्टी बांधकर व्यापम दफ्तर तक पैदल मार्च किया गया। जिसके पश्चात व्यापम के गेट के बाहर धरना देकर इस घोटाले से जुड़े लोगों एवं व्यापमं घोटाला कवर करने वाले पत्रकार अक्षय सिंह को कैंडिल जला कर श्रद्धांजली दी गयी। इस अवसर पर उपस्थित बैतूल लोकसभा अध्यक्ष बब्बा राठौर ने बताया कि अब साफ हो चुका है कि इस घोटाले के तार प्रदेश सरकार के बड़े बड़े नेताओं से जुड़े हैं। श्री राठौर ने कहा कि कांग्रेस आरंभ से ही इस घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की मांच कर रही है परन्तु प्रदेश सरकार अपने आप को बचाने के लिये इससे बच रही है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता जीतू पटवारी, प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी, आकाश भाटिया पियुष गर्ग, करण लालवानी, संजय यादव, अंकुश आर्य, निशांत चौहान एवं बड़ी संख्या में मप्र युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।