बैतूल दिनांक 17 दिसंबर 2012
मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 4 जनवरी को द्वारका के लिये एवं 20 जनवरी को तिरुपति के लिए तीर्थयात्रा आयोजित की गई है। जिले से द्वारका यात्रा के लिये 276 एवं तिरुपति यात्रा के लिये 307 यात्रियों का कोटा निर्धारित किया गया है। द्वारका यात्रा हेतु इच्छुक आवेदकों से 21 दिसंबर तक तथा तिरुपति यात्रा हेतु इच्छुक आवेदकों से 31 दिसंबर तक आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।
अपर कलेक्टर श्री बीएस कुलेश ने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारूप मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, जिले के समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, समस्त तहसीलदार/नायब तहसीलदार के कार्यालयों में तथा जिले की समस्त जनपद पंचायत एवं नगर पालिका/नगर पंचायत में उपलब्ध हैं। आवेदक गण इन कार्यालयों से आवेदन पत्र के प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं एवं निर्धारित तिथि तक आवेदन विधिवत पूर्ण कर दो प्रतियों तथा पासपोर्ट साईज के फोटो सहित इन्हीं कार्यालयों में जमा भी कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप जिला प्रशासन बैतूल की वेबसाइट http://www.betul.nic.in/ पर भी उपलब्ध है।
आवेदन पत्र का प्रारूप इस वेबसाईट से डाउनलोड किया गया है। यात्रियों का चयन कम्प्यूटर द्वारा ड्रा के माध्यम से किया जायेगा। द्वारका की यात्रा हेतु दिनांक 24 दिसंबर को एवं तिरुपति यात्रा हेतु 2 जनवरी को ड्रा की कार्यवाही की जायेगी। इस योजना के अन्तर्गत पात्र व्यक्ति अपने जीवनकाल में एक ही बार तीर्थयात्रा कर सकता है।
समा. क्रमांक/65/1048/12/2012