बैतूल। विधायक हेमंत खंडेलवाल से सापना डैम की जल उपभोक्ता संथा के अध्यक्षों ने नहरों को पक्का बनाने के संबंध में चर्चा की।
बैतूल(ब्यूरो)। जिले में मध्यम सिंचाई योजना के सबसे प्रमुख सापना जलाशय की नहरों को सीमेंट कांक्रीट से पक्का बनाने के लिये हर संभव प्रयास किये जाएंगे। कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आई तो इस वित्तीय वर्ष में ही उसके लिये शासन से राशि मांगी जाएगी। यह भरोसा विधायक हेमंत खंडेलवाल ने मंगलवार को सापना जलाशय की जल उपभोक्ता संथा के अध्यक्षों और किसानों के प्रतिनिधि मंडल को दिलाया।
जिले में मध्यम सिंचाई योजना के सबसे पुराने सापना जलाशय से सिंचित होने वाली ४२०० हेक्टेयर भूमि के किसानों के द्वारा लंबे समय से यह मांग की जा रही है कि नहरों को पक्का बना दिया जाए ताकि पानी की बर्बादी रूक सके और किसानों को गर्मी के दिनों में भी गन्ने की फसलों की सिंचाई हेतु पानी मिल सके।
३ साल से अटका मामला
जल उपभोक्ता संथा के अध्यक्ष विवेक वर्मा, सतीष चौधरी, महेश्वर सिंह चंदेल, राजेश पटेल समेत किसानों ने विधायक हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात कर बताया कि पिछले ३ साल से नहरों को पक्का बनाने के लिये कागजी कार्रवाई ही हो रही है। अब तक इसके संबंध में विभाग और शासन स्तर से कोई परिणाम नहीं मिल पाए हैं।
खुशहाल हो जाएंगे हजारों किसान
प्रतिनिधि मंडल में शामिल किसानों ने विधायक श्री खंडेलवाल से नहरों को पक्का बनाने के लिये स्वीकृति दिलाने और राशि मुहैया कराने मांग करते हुए कहा कि इससे १४ गांवों के प्राकृतिक आपदा का शिकार हो रहे सैक$डों किसान खुशहाल हो जाएंगे। किसानों ने बताया कि अभी जलाशय की क’ची नहरों के कारण ३० एमसीएफटी पानी किसानों के खेतों में पहुंचने की बजाय या तो जमीन में चला जाता है या फिर बहकर नदी-नालों में चला जाता है।
हर संभव मदद की जाएगी
विधायक हेमंत खंडेलवाल ने किसानों की मांग पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव के संबंध में तत्काल ही जानकारी ली और उसमें आ रही तकनीकी त्रुटियों को जल्द सुधारने के निर्देश भी दिए। विधायक श्री खंडेलवाल ने बताया कि वे सापना के अलावा जिले के अन्य जलाशयों की नहरों को पक्का बनाने के लिये जल संसाधन विभाग के मंत्री एवं अधिकारियों से मुलाकात कर स्वीकृति दिलाने का प्रयास करेंगे।

Betulcity.com