बैतूल दिनांक 17 दिसंबर 2012
जिले के भैंसदेही विकासखंड के पर्यटन स्थल कुकरू/कुर्सी डेम में 4 से 6 जनवरी तक तीन दिवसीय कुकरू ईको-टूरिज्म एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल 2012-13 का आयोजन किया जा रहा है।
बैतूल टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल समिति के पदेन सचिव श्री पीजी फुलजले इस फेस्टिवल में पैरासिलिंग, सायक्लिंग, राक क्लाईबिंग, वैली क्रासिंग, हॉट एयर बैलून, जारबिंग वाल, बनाना राईड, बोटिंग – मोटर बोट/पैडल बोट इत्यादि का आयोजन किया जाना है। इस केम्प में 100 छात्र निशुल्क एवं पर्यटक सशुल्क प्रशिक्षण/प्रदर्शन की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल कुकरू हेतु दो लिफाफा पद्धति के आधार पर निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र तीन सौ रुपये मात्र नगद भुगतान कर कार्यालयीन कार्य दिवस में विज्ञप्ति दिनांक से 26 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। निविदा सीलबन्द लिफाफे में 26 दिसंबर को सायं 4 बजे तक दक्षिण बैतूल सामान्य वनमंडल कार्यालय में जमा की जा सकती है। निविदा 26 दिसंबर को शाम 5 बजे कार्यालय दक्षिण बैतूल सामान्य वनमंडल में समिति एवं निविदाकार या उसके प्रतिनिधि के समक्ष खोली जाकर निर्णय लिया जावेगा। निविदा से संबंधित जानकारी कार्यालय दक्षिण बैतूल सामान्य वनमंडल से प्राप्त की जा सकती है।
अमानत राशि पचास हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट/बैंकर्स चेक जो सचिव बैतूल टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल समिति पदेन वन मंडलाधिकारी दक्षिण सामान्य बैतूल के पक्ष में राष्ट्रीयकृत बैंक से देय हो, निविदा के साथ संलग्र करना अनिवार्य है अन्यथा निविदा पर विचार नहीं किया जावेगा। निविदा स्वीकृत या अस्वीकृत करने का अंतिम निर्णय कलेक्टर एवं अध्यक्ष बैतूल टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल समिति बैतूल का रहेगा। सम्पर्क सूत्र – कार्यालय वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल सामान्य वनमंडल, फोन नंबर 07141-234266 है।
समा. क्रमांक/63/1046/12/2012