बैतूल। एनएसयूआई के तत्वावधान में व्यापम घोटाले के विरोध में प्रदेशाधक्ष विपिन वानखेड़े के आव्हान पर गौरव खातरकर के नेतृत्व में बैतूल जिले के समस्त कॉलेजों को बंद कराये। श्री खातरकर ने बताया कि कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने स्वत: ही कक्षाओं का बहिष्कार कर इस घोटाले के विरोध में आवाज उठाई। श्री खातरकर ने कहा कि संगठन की मुख्य मांग है कि मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस्तीफा दें।
उन्होने कहा कि खाउंगा ना खाने दुंगा जैसे जुमले कहने वाले प्रधानमंत्री से हम उम्मीद करते हैं की वे अपनी बात पर कायम रहेंगे और तत्काल मुख्यमंत्री को हटाने की कार्यवाही करेंगे। जिला महासचिव अमन मिश्रा, दिगम्बर पारधी, अजय नागले, ब्रजेश माली, शिवम आर्य, नीरज अम्बुलकर, योगेश बेले, वसीम खान, प्रवीण तिवारी, हैरी पंवार, सतीश ठाकरे, मुकेश निरापुरे, रवि नागले, कल्पेश पाल, यश मानकर, कमलेश कहार, कुलदीप खोबरे, हिमांशु मालवीय, मनीश साहू आदि सैंकड़ा कार्यकर्ता उपस्थित थे।