बैतूल। ग्राम उमरवानी,बांसपानी व ठानी विकासखंड बैतूल के कुछ कृषकगणों ने बैतूल कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल को एक शिकायत पत्र के माध्यम से मुआवजे की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि ग्राम उमरवानी,बांसपानी व ठानी विकासखंड बैतूल में मार्च 2015 में अतिवृष्टि, ओलावृष्टि व अति वृष्टि में गेंहूं की फसल का 80 प्रतिशत नुकसान हो गया है।
जिसका पटवारी दल द्वारा सर्वे करने के पश्चात मुआवजा सूची में हमारा नाम दर्ज किया गया एवं राशि भी स्वीकृत हो गयी है। पत्र में कहा गया है कि द्वारा खसरा किस्तबंदी, पासबुक एवं सहमति पत्र भी पटवारी हल्का नंबर 12 के पास जमा किया जा चुके हैं परन्तु हमारे खाते में आज तक मुआवजा राशि जमा नहीं हुई है। आवेदन में शीघ्र मुआवजा राशि दिलवाये जाने की मांग की गयी है। शिकायत पत्र देने वालों में सालकराम कापसे, सुंदरलाल धुर्वे, लखन कोचरे, रामदयाल गवालवंशी, देवीसिंह परते, मानक लाल मसकोले, गणराज धुर्वे सहित दो दर्जन कृषकगण उपस्थित थे।