बैतूल दिनांक 17 दिसंबर 2012
आगामी 20 दिसंबर को कृषि उपज मंडी बैतूल, मुलताई एवं भैंसदेही में होने वाले निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों को ले जाने के लिए 246 वाहन लगाये जायेंगे। इस हेतु 39 बस, 95 मिनी बस, 89 जीप, 22 टे्रक्टर एवं एक नाव की व्यवस्था की गई है। मण्डी निर्वाचन क्षेत्र बैतूल के मतदान केन्द्र लोनिया के लिये नियुक्त मतदान दल को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने में नाव की सहायता ली जायेगी। इस नाव पर एक प्रशिक्षित तैराक होमगार्ड भी तैनात किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पीसी डहेरिया ने बताया कि मंडी निर्वाचन हेतु जिले में 608 मतदान दल गठित किये गये हैं, जिनमें 577 को मतदान केन्द्रों पर भेजा जायेगा, 31 दल रिजर्व रखे जायेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान दलों को ले जाने के लिये अधिग्रहित किये जाने वाले वाहनों के स्वामियों को वाहन नियत दिनांक, समय एवं स्थान पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। वाहन यथासमय उपलब्ध न होने की स्थिति में उसका परमिट निरस्त कर दिया जायेगा। वाहन स्वामियों को अधिग्रहित वाहनों का किराया भी यथा शीघ्र भुगतान करने की व्यवस्था की गई है।
19 दिसंबर को मिलेगी निर्वाचन सामग्री
मतदान दलों को 19 दिसंबर को प्रात: 6 बजे से संबंधित सामग्री वितरण स्थल से निर्वाचन सामग्री प्रदान कर मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया जायेगा।
समा. क्रमांक/62/1045/12/2012