जिले में शहर से लेकर गांवों तक कैंसर की बीमारी जड़ पकड़ती जा रही है. रोग प्रारंभ में ही पता चल जाए तो रोगी इलाज से ठीक हो सकता है. इस संबंध में जिला चिकित्सालय के पुनर्वास केंद्र में एक मेघा जांच शिविर लगाया जा रहा है. 12 जुलाई को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जा रहा है. शिविर में विशेष रूप से एशियन कैंसर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. दिलीप पेंढारकर मुंबई (सुप्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉ. आडवानी मुंबई के सहयोगी) उपस्थित रहेंगे. शिविर में कैंसर रोगियों की जांच परामर्श केंद्र दिया जाएगा.
इस संबंध में जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल एवं मेजर ध्यानचंद फाउंडेशन के अरूण किलेदार ने बताया कि कैंसर रोगियों के लिए यह सुनहरा अवसर है जब वे कैंसर विशेषज्ञों से अपनी जांच और सलाह नि:शुल्क ले सकते है. उन्होंने बताया कि कैंसर रोगी अपनी पुरानी कैंसर रिपोर्ट की दो फोटो कॉपी सेट जरूर लाये तथा शिविर से पूर्व डॉ. प्रमोद मालवीय, हेमंत चंद्र दुबे या जयप्रकाश धुर्वे के पास अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करायें. उन्होंने बताया कि शिविर को जिला प्रशासन, जिला चिकित्सालय, लायंस क्लब एवं प्रतिध्वनि संस्था का पूर्ण सहयोग मिल रहा है. शिविर में विशेष रूप से सांसद ज्योति धुर्वे, विधायक हेमंत खंडेलवाल, कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल, डॉ. सतीश खंडेलवाल, नपाध्यक्ष अलकेश आर्य, डॉ. राजेंद्र देशमुख एवं आनंद प्रजापति उपस्थित रहेंगे. आयोजकों ने जिले के कैंसर रोगियों को 12 जुलाई को जिला चिकित्सालय में आयोजित नि:शुल्क कैंसर शिविर में पहुंचने की अपील की है.