बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल के तत्वावधान में आज 13 जुलाई, सोमवार को पूर्व विधायक सविता दिवान की विशेष उपस्थिति में शाम 5 बजे शहीद भवन में आयोजित की गयी है। जिलाध्यक्ष समीर खान ने बताया कि मप्र को शर्मसार करने वाला एवं प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इस महाघोटाले को लेकर चर्चा की जायेगी। नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार दिवान ने सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।
निकलेगी मशाल रैली
व्यापंम घोटाले के विरोध में आज सोमवार को हेमंत वागदे्र के नेतृत्व में शाम 7 बजे एक मशाल रैली कांग्रेस कार्यालय से निकाली जायेगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से निकलेगी।