बैतूल। प्रतिनिधियों की सुरक्षा के के लिये कमांडोज की तैनाती व मंत्रियों के बंगलों में फलदार पेड़ों की सुरक्षा पर रातदिन पुलिस पहरा देती है परन्तु मेरे प्रकरण में भाड़े के चोर कारनामा दिखा रहें हैं क्योंकि फ्लेक्स चोरी से किसी भी चोर को बड़ा आर्थिक लाभ नहीं होता है। उक्त आरोप लगाते हुये अपने धरने के 285 दिन पूर्ण कर चुके सेवा निवृत्त शिक्षक बीआर घोरसे ने आयुक्त नर्मदा पुरम संभाग होशंगाबाद के नाम से बैतूल कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक बैतूल को एक शिकायत पत्र सौंप कर उनके धरना स्थल से 8वीं बार फ्लेक्स चोरी की घटना से अवगत कराया।
श्री घोरसे ने अपने पत्र में कहा कि उन्होने कई दफा प्रशासन से सीसीटीवी कैमरे की मांग कर चुकें हैं परन्तु शासन प्रशासन उनके प्रति गंभीर नहीं दिख रहा है। आज चोरी हुये फ्लेक्स में श्री घोरसे के जन्मदिन पर उनको समर्थन देने वाले विभन्न संगठनों व शुभचिंतकों के बधाई संदेश लिखे हुये थे। पत्र में कहा गया है कि उनके संवेदन शील प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये धरना स्थल के सामने सीसी टीवी कैमरा लगवाये। जिले की प्रबुद्ध जनता मेरे 21 वर्षीय षडयंत्र व उत्पीडऩ का काला सच जानने का इंतजार कर रही है।