बैतूल। स्कूल से जोडऩे ग्राम सिमोरी विकासखंड भीमपुर में स्कूल चले हम दूध पीये हम रैली निकाली गयी। ग्राम के विभिन्न मार्गो से रैली के माध्यम से ग्रामीणों को बताया गया कि अब स्कूल में बच्चों को तीन दिन अलग अलग फ्लेवर में पौष्टिक दूध मिलेगा। बेटी को पढ़ाओ आज – कल तुम उस पर करोगे नाज, स्कूल चलेंगे हम- दूध पीयेंगे हम जैसे नारों से स्कूल चलने का आग्रह किया गया।
योजना से बच्चे खुश
जहां ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब बच्चे एक कप दूध के लिये तरसते थे अब उन्हें एक गिलास दूध चाकलेट फ्लेवर, ईलायची फ्लेवर, स्ट्राबेरी फ्लेवर में मिलने से बच्चों का स्कूल के प्रति लगाव बड़ेगा।
सिमोरी की पहल
छोटे से गांव सिमोरी से दूध वितरण की सर्वप्रथम योजना प्रारंभ हुयी थी, एक छोटी सी पहल आज पूरे प्रदेश में प्रारंभ हुयी यह एक सार्थक पहल है। रैली में सुनील पंडाग्रे, कुमारी ममता गौहर, शैलेन्द्र बिहारिया आदि उपस्थित थे।