कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बैतूल
क्रमांक/मीडिया./2015/ बैतूल दिनांक ……………….
प्रति,
जिला जनसम्पर्क अधिकारी
जिला बैतूल
विषयः- जनसंख्या स्थिरता माह के दौरान जिले के समस्त महाविद्यालयों मे वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजन की प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित करने बाबत्।
उपरोक्त विषय में लेख है कि जनसंख्या स्थिरता माह के दौरान जिले के समस्त महाविद्यालयों मे वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजन की प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित करने का कष्ट करें।
प्रेस-विज्ञप्ति
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि प्रदेश में 11 जुलाई से 11 अगस्त 2015 तक जनसंख्या स्थिरता माह आयोजित किया जा रहा है। इस माह के दौरान जिले में विभिन्न महाविद्यालयों में परिवार कल्याण से जुडें विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाना है। इस हेतु महाविद्यालयों के प्राचार्यो को नीचे दिये गये विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित कराकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पत्र जारी किया गया है जिसमें दिनांक 11 अगस्त 2015 दिन मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में प्रातः 11 बजे से चयनित विद्यार्थियों को भेजा जाना है महाविद्यालय स्तर के समस्त प्रथम, द्वितीय, तृतीय चयनित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर एवं जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय चयनित विद्यार्थियों को नगद पुरूस्कार राशि रूपये क्रमशः 700, 500, 300 देकर सम्मानित किया जायेगा।
प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी जानकारी हेतु इस कार्यालय की जिला मीडिया अधिकारी श्रीमति श्रुति गौर तोमर से मोबाईल नम्बर 9425656855 पर संपर्क किया जा सकता है। वाद-विवाद का विषय निम्नानुसार होगा।
छोटा परिवार ही सुखी परिवार होता है।
बढ़ती जनसंख्या विश्व समुदाय के समक्ष सबसे गंभीर चुनौती है।
छोटे परिवार में शिशु का बेहतर समग्र विकास होता है।
अधिक शिशु जन्म देने वाली महिला के स्वास्थ्य को गंभीर चुनौतियां होती है।
परिवार कल्याण कार्यक्रम की सफलता मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर की विलोमानुपाती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला बैतूल
पृ.क्रमांक/मीडिया./2015/ बैतूल दिनांक ……………….
प्रतिलिपि:-
माननीय कलेक्टर महोदय, जिला बैतूल की ओर सादर सूचनार्थ प्रेषित।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला बैतूल