बैतूल। भोपाल नर्मदापुरम संभाग भोपाल के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ यूसी जैन द्वारा द्वारा जिले के समस्त प्राचार्यो की बैठक आहुत की। बैठक में डॉ जैन जिले के समस्त प्राचार्यो से महाविद्यलयों की जानकारी प्राप्त की। महाविद्यालय सुचारू संचालन हेतु समुचित निर्देश दिये। इस अवसर पर भैंसदेही प्रभारी श्री दवण्डे द्वारा महाविद्यालय में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु डॉ जैन को अवगत कराया गया। शासकीय महाविद्यालय आठनेर की प्राचार्य श्रीमति सरोज पाटिल को उन्होने निर्देशित किया कि अतिशीघ्र नवीन महाविद्यालय भवन में महाविद्यालय को स्थानांतरित करें।
श्रीमति पाटिल द्वारा नवीन भवन में फर्नीचर की समस्या बताने पर चिन्हित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले द्वारा महाविद्यालय से 100 नग फर्नीचर प्रदाय की जाने की बात कही। इस अवसर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं को डॉ जैन के समक्ष रखा, इस इस पर डॉ जैन ने निराकरण का आश्वासन दिया। डॉ यूसी जैन द्वारा महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग,भूगोल विभाग, केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, संस्कृति लेब का निरीक्षण कर गुणवत्ता विस्तार वर्ष में चल रहे कार्यो पर संतोष व्यक्त किया। डॉ जैन द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय द्वारा विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय का भी निरीक्षण कर उन्हे निर्देशित किया। गुणवत्ता एवं सुचारू संचालन हेतु अग्रणी महाविद्यालय के निर्देशानुसार कार्य करने हेतु बताया गया।