बैतूल। गुरूद्वारा रोड पर रिलायंस कम्पनी द्वारा सड़क के साईड में नाली खोद कर केबल डाले जा रहे है। कम्पनी द्वारा लापरवाही पूर्वक गड्ढे खुले छोड़ दिए गए है जिसके कारण यह गड्ढे दुघर्टना को आमंत्रित कर रहे है।
नागरिकों का कहना है कि इन दिनों लगातार बारिश हो रही है ऐसे में कम्पनी द्वारा तार के साथ गढ्डे भी खुले छोड़ दिए गए है। जिसके कारण गढ्डे में पानी भर गया है और आस पास कीचड़ भी हो गया है जिससे वाहन पिछल रहे है। इसके अलावा इस गढ्डे के कारण आवागम भी बाधित हो रहा है जाम की स्थिती बन रही है। उन्होने बताया कि इस गढ्डे के कारण अगर कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है तो इसका हरजाना कौन भरेगा। जिसकी शिकायत आसपास के लोग कलेक्टर को करेंगे।