बैतूल। सरस्वती विधा मंदिर गढाघाटमें विश्व हिन्दू परिषद के नेतृव में पौधा रोपण कार्यक्रम किया है जिसमे 25 पोधे लगये गए। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मनमोहन मालवीय, मात्र शक्ति जिला प्रमुख सीमा मिश्र, बलराम साहू, कशमीरीलाल बतरा, जीतेन्द्र परसाई, जिला सह सयोजक बजरंगदल दिलीप यादव, रााजेश आर्य, रूपेश यादव,मेगश्याम साहू,लोकेश साहू आरती नूरिया,जागर्ति विसेन्द्र संध्या नामदेव,अर्चना डोगरे, प्रेमलता नामदेव और स्कूल के ब”ो उपस्थित थे। इस अवसर पर विहिप एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने ब”ाों को पर्यावरण के महत्व से अवगत कराया।