बैतूल। शहर के विनोबा वार्ड स्थित नवनिर्मित मंदिर में भगवान के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के तहत गाजे-बाजे के साथ शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा में शहर में निकाली गई। शोभायात्रा का आकर्षण रथ पर सवार भगवान भोलेनाथ की मनमोहक प्रतिमा थी। जिसकी आगवानी कलशधारी महिलाओं द्वारा की गई। इस दौरान प्लेन से पुष्पवर्षा का अदभुत नजारा भी देखने को मिला। शोभायात्रा को नगर भ्रमण में करीब चार घंटे लगे।
रथ पर सजधज कर निकले भगवान
मूर्तियों को आकर्षक रथ पर सजाकर नगरभ्रमण के लिए निकाला गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लेकर शोभायात्रा की अगवानी कर रही थी। रथ यात्रा विनोबा वार्ड स्थित मंदिर से प्रारंभ हुई, जो गंज के मुख्य मार्गों से गुजरी। शनि मंदिर, बीजासनी मंदिर होते शोभायात्रा शिव मंदिर प्रांगण में पहुंची। रथ यात्रा शिव मंदिर पहुंचने ही वाली थी कि हवाई जहाज से रथयात्रा पर पुष्पवर्षा की गई। जिसका नजारा देखते ही बन रहा था।
भगवान के स्वागत के लिए उमड़े लोग
भगवान की शोभायात्रा जब गंज क्षेत्र में पहुंची तो लोग स्वागत के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े। सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई थी। शोभायात्रा के दौरान गंज क्षेत्र के व्यापारी गुड्डू जेधे, सोनू शर्मा, मधुसूदन अग्रवाल, राजा सेनेटरी बंटी पटेल, राज मेडिकल स्टोर्स अ’जू भार्गव, ऋषभ किराना एवं जनरल स्टोर्स के संचालक प्रभाकर जैन, राजेश राठौर ने फल, पानी आदि का वितरित किए।
५० वर्ष पुराना है मंदिर
शिव शिवांस सेवा समिति विनोबा वार्ड बैतूल के अध्यक्ष मनोज आहूजा एवं उपाध्यक्ष आनंद राठौर ने बताया कि विनोबा वार्ड के लगभग 50 वर्ष पुराने शिव मंदिर का शिव शिवांस सेवा समिति द्वारा विनोबा नगर के वार्डवासियों के सहयोग से जीर्णोंद्धार किया गया है। मंदिर में माँ दुर्गा की प्रतिमा पहले से ही स्थापित है वहीं समिति द्वारा शिवजी, नंदी, पिंडी, गणेश जी और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह 21 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है जिसमें प्राण प्रतिष्ठा पूजन के साथ ही कथा वाचक पं. सुखदेव शर्मा द्वारा श्रीराम कथा का वाचन किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से सभी मूर्तियों का अन्नाधिवास, फलाधिवास एवं जलाधिवास किया जा चुका है। समिति के कोषाध्यक्ष संजय चौकीकर, सचिव मनीष धोटे, उपकोषाध्यक्ष जितेन्द्र परिहार ने बताया कि २५ जुलाई को भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी और ११ बजे से विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया है। समिति ने सभी भक्तजनों से भंडारा प्रसादी ग्रहण करने की अपील की है।