बैतूल। प्रेम एक दर्शन है इसका प्रदर्शन करना जरूरी है। यदि सोच बना ले तो इंसान किसी भी कार्य को आसानी से कर सकता है। किसी को यदि कयामत तक चाहोगे तो कायनात आपकी रक्षा करेगी। जो है उसी में खुश रहो, इंसान यह अपेक्षा न करे कि मुझे दुनिया की सारी सुख सुविधाएं मिल जाए। उक्त उद्गार लायन्स क्लब्स् इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 323 जी 2 के केबीनेट संस्थापन समारोह में लायन्स क्लब इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक संजय खेतान (नेपाल) ने व्यक्त किए। इसके पूर्व संस्थापन समारोह का शुभारंभ अतिथिगण लायन संजय खेतान, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉ. परमजीत सिंह बग्गा, लॉ. बलवीर सिंह साहनी प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, ला. कमल भंडारी द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, लॉ. डॉ. प्रकाश सेठ, विधायक हेमंत खंडेलवाल, आयोजन समिति अध्यक्ष लॉ. छबीलदास मेहता, रविन्द्र कौर बग्गा, बीपी लोहिया, परमानंद राजानी, विजय पालीवाल, लायनेस प्रेसीडेंट सुष्मा बीरथरे, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नागपुर लॉ विजय पालीवाल, लॉ जितेन्द्र कपूर, लॉ उषा द्विवेदी, लॉ मनीष सिंह ठाकुर, लॉ निर्मला डागा, लॉ.उषा द्विवेदी ने लॉ. मेल्विन जोन्स के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
श्री खेतान ने कहा सपने वह है जो खुली आंखो से देखे जाए। प्रभु ने हमको सबकुछ दिया है। तो हमारा दायित्व है कि हम भी दिन, दुखियों को उसे देने का काम करें। यही वास्तव में मानव धर्म है और यही ईश्वर की सच्ची सेवा है। बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि सेवा को करना, संगठन के साथ करना, और लंबे समय तक करना यह अच्छी बात है। परिवर्तन के इस दौर में सेवा के क्षेत्र में लॉयन्स क्लब दुनिया में अग्रणी क्लब है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि लायंस क्लब आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में सेवा के कार्य करें। ताकि इन लोगो का भला हो सके। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉ. परमजीत सिंह बग्गा ने कहा कि आज डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लबो को मिलकर सेवा के प्रकल्प में अपनी-अपनी आहुति देनी है और समाज सेवा के कामो को कर डिस्ट्रिक्ट 323 जी 2 का परचम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फहराना होगा। यही लक्ष्य लेकर हम चलेंगे तो निश्चित रूप से हमारी डिस्ट्रिक्ट का नाम अमर हो जाएगा। आयोजन समिति अध्यक्ष छबिलदास मेहता ने कहा कि उड़ान 2015 परिवर्तन की ओर का लक्ष्य लेकर आयोजित की गई है। आशा है हमें आगे भी इसमें अनेक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। ला. कमल भंडारी द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कहा कि लायंस क्लब का हमें स्वरूप को और भी बड़े वृहद स्तर पर लाना है। लॉ. बलवीर सिंह साहनी प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कहा कि सेवा के इस क्षेत्र में हमें अब और अधिक आगे आना होगा और समाज में लोगो की सच्ची सेवा करने वाली छवि को बनानी होगी।
इसके पश्चात अंतर्राष्ट्रीय निदेशक संजय खेतान ने लॉ. परमजीत सिंह बग्गा की डिस्ट्रिक्ट केबीनेट का संस्थापन समारोह कराया। जिसके बाद अतिथियों ने डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी का विमोचन किया। जिसमें मुख्य भूमिका लॉ. अलका विजय, लॉ. विकास मरवाहा, लॉ. सुधा शर्मा, लॉ. वीणा बेदी की रही। साथ ही डिस्ट्रिक्ट के न्यूज लेटर का विमोचन अल्का तातेड़, निर्मला डागा, सकुंतला जैन, निरझा श्रीवास्तव के सहयोग से किया गया। साथ ही डिस्ट्रिक्ट पिन का विमोचन भी इस कार्यक्रम के अवसर पर किया गया। आयोजन को शानदार सफलता दिलाने के लिए एमजेएफ लायन छबिलदास मेहता का सम्मान भी इस अवसर पर किया गया। वहीं श्री गुरूद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा परमजीत सिंह बग्गा का सरोपा भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नहीं आ सके केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का लिखित शुभकामना संदेश का वाचन मंच से पंकज मारू द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन लॉ रामप्रकाश गुगनानी एवं शीला तिवारी द्वारा किया गया।
आयोजन की सफलता में इनका रहा योगदान
लायन्स क्लब अध्यक्ष विवेक पटेल, लॉ. विनोद डागा, लॉ शिवप्रसाद राठौर, लॉ संतोष जैसवाल, रमेश आजाद, निर्मला डागा, ब्रजमोहन भट्ट, कश्मीरीलाल बतरा, अतुल गोठी, जितेन्द्र महाजन, राजीव भार्गव, एचएस रघुवंशी, उषा द्विवेदी, दिनेश मस्की, मनीष सिंग ठाकुर, मोहनचक्र अग्रवाल, नरेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र गुप्ता, अभिमन्यु श्रीवास्व, अब्दुल रहमान, गणेश आहुजा, निलेश नायक, राजेन्द्र सिरोठिया, हेमंत शर्मा, पराग राठौर, अशोक अग्रवाल, सोनू बग्गा, द्वारकाप्रसाद मिश्रा, राकेश साहू, संतोष नायक, रवि तरकसवार, कमलजीत सिंह बग्गा, जितेन्द्र कपूर, शशिभूषण जैसवाल, निरझा श्रीवास्तव, नीलम दुबे, दिलीप गुप्ता, सरोज शुक्ला, केके वर्मा, रामप्रकाश गुगनानी,अनिल गोठी, अनूप जैसवाल, दीपक अग्रवाल, गोपाल साहू सहित सभी लायन्स एवं लायनेस पदाधिकारियों का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम अध्यक्षीय उद्बोधन लॉ. छबिलदास मेहता ने दिया। वहीं आभार प्रदर्शन डिस्ट्रिक्ट सचिव लॉ. जितेन्द्र कपूर ने किया।