मीडिया और जनसंपर्क में कैरियर बनाने में सहायक है पाठ्यक्रम ,प्रदेश में मात्र १० संस्थानों के पास है पाठ्यक्रम पढाने की सुविधा
बैतूल। समाचार पत्र संगठनों, इलेक्ट्रानिक मीडिया संस्थान, विज्ञापन तथा जनसंपर्क विभाग में अपना कैरियर बनाने वाले विद्यार्थियों को अब बैतूल के सृष्टि कम्प्यूटर संस्थान में बीबीए (मॉस कम्यूनिकेशन) प$ढने की सुविधा मिल गई है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के निदेशक दीपक शर्मा ने पत्र क्रमांक २६३७ दिनांक ३१.७.२०१५ को सृष्टि कम्प्यूटर एजुकेशन को बीबीए (मॉस कम्यूनिकेशन) पाठ्यक्रम की संबंद्घता प्रदान की है। सृष्टि कम्प्यूटर एजुकेशन के संचालक जीतेन्द्र पेसवानी ने बताया कि बीबीए (मॉस कम्यूनिकेशन) पाठ्यक्रम प्रदेश के ब$डे शहरों में केवल ९ संस्थानों में प$ढाया जाता है। अब बैतूल में भी इसकी सुविधा मिल गई है। श्री पेसवानी ने बताया कि तीन वर्ष के इस पाठ्यक्रम का अध्ययन करने वाले विद्यार्थी मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता के अलावा कुशल प्रबंधक के पद पर आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा जनसंपर्क विभाग की शासकीय सेवा में भी जाने का अवसर इस पाठ्यक्रम की प$ढाई करने के बाद मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम में किसी भी विषय में कक्षा १२ वीं उत्तीर्ण करने के बाद प्रवेश लिया जा सकता है। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से मीडिया प्रबंधन एवं जन संचार के क्षेत्र में संबंधित आवश्यक कौशल विकसित किया जा सकता है। श्री पेसवानी ने बताया कि संस्थान में इस पाठ्यक्रम की मात्र ३० सीट की अनुमति मिली है, इसीलिये इ’छुक विद्यार्थी जल्द प्रवेश पा सकते हैं।