बैतूल। आमतौर पर पुलिस के समर्पण एवं निष्ठा को नजरअंदाज किया जाता है एवं हमेशा पुलिस पर सिर्फ आक्षेप ही लगाये जाते हैं परन्तु बहुत से पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी ऐसे होते हैं तो जो कई दफा अपनी जान पर खेलकर अपने फर्ज को निभाते हैं। ऐसे ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित करने
शौर्य यूथ क्लब बैतूल के तत्वावधान में 15 अगस्त कांतिशिवा छबिगृह में शाम 6:30 बजे शौय सम्मान का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महिला पुलिस, ट्रेफिक पुलिस आदि के उत्कृष्ट कार्यो को पुरस्कृत करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
क्लब अध्यक्ष अंबरदीप बुनकर ने बताया किया इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस प्रशासन के उन अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान किया जायेगा जिन्होने विगत एक वर्ष में उत्कृष्ठ कार्य किया है। क्लब के यथार्थ गुगनानी ने बताया कि कार्यक्रम में नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को आउटस्टेंडिंग एक्ट ऑफ बिरेवरी, आउटस्टेंडिंग कॉनट्रिब्युशन इन सॉल्विंग केस, आउटस्टेंडिंग एफर्ट टू सेव ह्यमन लाईफ, आउटस्टेंडिंग एफर्ट इन ट्रेफिक मैनेजमेंट, आउटस्टेंडिंग एफर्ट इन रिसर्च, आउटस्टेंडिंग एफर्ट ऑफ सायबर क्राइम सेल्युशन, लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड सहित अन्य अवार्ड से नवाजा जायेगा। क्लब के अभिषेक राठौर ने सभी से कार्यक्रम के लिये सहयोग की अपील की है।