बैतूल। महावीर इंटरनेशनल का शपथ ग्रपण समारोह स्थानीय होटल में महासचिव विनय शर्मा,विधायक हेमंत खंडेलवाल, पुलिस अधीक्षक राकेश जैन, श्री पारस, सुशील सुराणा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष अरूण गोठी को शपथ दिलाई गई जिसके पश्चात श्री गोठी द्वारा सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलाई गयी। अरूण गोठी द्वारा भविष्य में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। विजय शर्मा द्वारा संगठन की राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गयी।
पारसमल पारख ने जोन में होने वाले कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। राकेश जैन ने कहा कि यह संस्था पीडि़त मानवता की सेवा के लिये जानी जाती है, श्री जैन ने आशा व्यक्त कि, कि नवपदाधिकारी इसी दिशा और उद्देश्य को लेकर चलेंगे। हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि भविष्य में वे संस्था को किसी भी प्रकार का सहयोग करने के लिये तत्पर रहेंगे। श्री खंडेलवाल ने लीक से हटकर चलने की बात कही। कार्यक्रम में सरला तातेड़ ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अलका पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शांतिलाल तातेड़, राहुल लुहाडिय़ा, देवेन्द्र महेश्वरी, सतीष पारख, बाबी जैन, अनिल अग्रवाल, धीरू शर्मा, मीरा एंथोनी, पुष्पा पंद्राम, इंदरचंद जैन, अनिल गोठी, ब्रज पांडे, अनिल मगरकर, मनोज भार्गव, सुनील शर्मा, अवध हजारे, ब्रज कपूर, डॉ जौहरी, मोहन मिश्रा, लोकेश पगारिया, अतुल गोठी, शैलेश्वर गायकवाड़ सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।